मायावती के भाई बीएसपी उपाध्यक्ष आनंद कुमार की 400 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त

बेनामी संपत्तियों में मामले में आयकर विभाग द्वारा की गयी ये कार्रवाई मायावती के लिए भी बड़ा झटका है।

Update: 2019-07-18 08:52 GMT

 लखनऊ । बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मायावती के भाई  बहुजन समाज पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार को तगड़ा झटका दिया है। आयकर विभाग ने बीएसपी उपाध्यक्ष आनंद कुमार के 400 करोड़ के प्लॉट को जब्त किया है, जिसे बेनामी प्लॉट बताया जा रहा है। दिल्ली से सटे नोएडा में स्थित इस प्लॉट को आयकर विभाग ने जब्त किया है।

बेनामी संपत्ति में मामले में आयकर विभाग द्वारा की गयी ये कार्रवाई मायावती के लिए भी बड़ा झटका है

मायावती के भाई और बीएसपी उपाध्यक्ष आनंद कुमार की संपत्ति की जांच में जुटी आयकर विभाग की टीम को नोएडा में 28328 स्क्वायर मीटर का एक बेनामी प्लॉट की जानकारी मिली, जो बेनामी प्लॉट है। 400 करोड़ की कीमत वाली इस प्लॉट को अब आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है। बेनामी संपत्ति में मामले में आयकर विभाग द्वारा की गयी ये कार्रवाई मायावती के लिए भी बड़ा झटका है।

मामले की जांच आयकर विभाग के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रही है

वहीं आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक आनंद कुमार के कई और बेनामी संपत्ति की जानकारी विभाग के पास है, जिसको लेकर जल्द ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है। वहीँ आनंद कुमार के खिलाफ हुई इस कार्रवाई की आंच मायावती तक पहुंच सकती है। इस मामले की जांच आयकर विभाग के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रही है।

Tags:    

Similar News