कांवड़ यात्रा में दिखेगा बुलडोजर का जलवा- बन रही इतने वजन की कांवड़

सदर बाजार में पिछले 10 सालों से हिंदू और मुस्लिम समुदाय के युवा आपस में मिलकर हर श्रावण मास में कांवड़ तैयार करते हैं

Update: 2022-07-11 10:48 GMT

मेरठ। एक से बढ़कर एक आकर्षक और सुसज्जित कांवड़ तैयार कर उसमें भारी भरकम डीजे के साथ हरिद्वार से गंगाजल के साथ गंतव्य तक आने के मामले में अभी तक आगे दिखाई देने वाले मेरठ के शिवभक्तों की ओर से इस बार बुलडोजर कांवड तैयार की जा रही है। आगामी 15 जुलाई तक बनकर तैयार होने वाली इस बुलडोजर कांवड को हिंदू और मुसलमान युवा रात दिन आपस में मिलकर तैयार कर रहे हैं। लागत का कहां से बंदोबस्त हो रहा है इसका कांवड बनाने वाले लोगों को अभी तक कोई अनुमान नहीं है।

आगामी 14 जुलाई से आरंभ होने जा रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा में इस बार एक बार फिर से एक से बढ़कर एक आकर्षक एवं सुसज्जित कांवड़ हाईवे पर निकलने वाले लोगों को देखने को मिलेगी। कांवड़ बनाने के मामले में अग्रिम मोर्चे पर रहने वाले मेरठ के श्रद्धालु इस बार चौतरफा चर्चा बटोर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर से प्रेरणा पाते हुए बुलडोजर कांवड़ तैयार कर रहे हैं।

महानगर के सदर में हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा आपस में मिलकर तैयार की जा रही बुलडोजर कांवड़ आगामी 15 जुलाई तक बनकर तैयार होने का दावा किया जा रहा है। तकरीबन 15 फीट की बुलडोजर कांवड़ को तैयार करने के लिए पिछले 5 दिनों से कारीगर लकड़ियों को छीलकर तैयार करने में लगे हुए हैं। सदर बाजार में रहने वाले युवक गौरव कुमार ने बताया है कि पिछले 10 सालों से हिंदू और मुस्लिम समुदाय के युवा आपस में मिलकर हर श्रावण मास में कांवड़ तैयार करते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम को देखकर इस बार हमने बुलडोजर कांवड तैयार करने का फैसला लिया है। तकरीबन 15 फीट ऊंचाई और 10 फीट चौड़ाई वाली बुलडोजर कांवड़ आगामी 15 जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगी। इसे बनाने में फ़िलहाल 85 हजार रुपए का खर्च आने का अनुमान लगाया गया है।

बुलडोजर कांवड़ को तैयार करने के लिए बांस, थर्माकोल, लोहे के तार के अलावा इसे सजाने के लिए गुलाबी कपड़ा, गोटा, किरण और रंग-बिरंगी लैस का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News