पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड के मकान पर गरज रहा बुलडोजर- कर रहा....
पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड के मकान पर जेडीए का बुलडोजर लगातार गरजते हुए अवैध निर्माण को धराशाई करने में लगा हुआ है।
जयपुर। सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड के मकान पर जेडीए का बुलडोजर लगातार गरजते हुए अवैध निर्माण को धराशाई करने में लगा हुआ है। ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई को देखने के लिए मौके पर जमा हो रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ रहा है।
जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी पुलिस बल के साथ सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराने में लगे हुए हैं। शुक्रवार की देर शाम जहां से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को बंद किया गया था, आज सवेरे वहीं से उसे आगे बढ़ाया गया है। एनफोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया है कि हमें कोर्ट की ओर से जो आदेश दिए गए हैं उसी के मुताबिक मास्टरमाइंड के मकान के अवैध हिस्से को आज बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया जाएगा। इसमें फ्रंट एरिया में 15 फीट का अगला हिस्सा पूरी तरह से अवैध रूप से बनाया गया है। उन्होंने बताया है कि हमारी कोशिश इस बात की रहेगी कि ध्वस्तीकरण के काम को आज पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाए। उधर हालाकि पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। तमाम भागदौड़ के बावजूद पुलिस दोनों के ठिकाने का अभी तक पता नहीं लगा सकी है।