भाजपाइयों ने नारेबाजी कर सीएम और डिप्टी सीएम के पुतले जलाए

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुरेंद्र चौधरी के पुतले जलाए।

Update: 2024-11-06 10:33 GMT

श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीफ मिनिस्टर और डिप्टी चीफ मिनिस्टर के पुतले जलाए तथा विधानसभा में धारा 370 की बहाली के प्रस्ताव को लेकर अपना विरोध जताया।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा की अगुवाई में इकट्ठा हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के भीतर धारा 370 बहाली के प्रस्ताव के पास होने को लेकर जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुरेंद्र चौधरी के पुतले जलाए।

इस दौरान भाजपा ने आरोप लगाया है कि नेशनल कांफ्रेंस जम्मू कश्मीर के रहने वाले लोगों को गुमराह कर रही है, क्योंकि उसे पता है कि कोई भी विधानसभा अनुच्छेद 370 और 35 ए को वापस नहीं ला सकती है इसके बावजूद भी विधानसभा के भीतर धारा 370 बहाली का प्रस्ताव पास करते हुए लोगों को गुमराह किया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News