बीजेपी का अपनी ही सरकार के पूर्व मंत्री की पार्टी को जोर का झटका

पार्टी अध्यक्ष ने पूर्व विधायक को अपने दल की सदस्यता ग्रहण कराई है।;

Update: 2024-08-18 11:22 GMT

पटना। राज्य के बाहुबली नेताओं में शुमार किए जाने वाले पूर्व विधायक ने मोदी सरकार में शामिल रहे पूर्व मंत्री की पार्टी को जोर का झटका देते हुए भगवाधारी दल बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पार्टी अध्यक्ष ने पूर्व विधायक को अपने दल की सदस्यता ग्रहण कराई है।

रविवार को तेजी के साथ हुए बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत बिहार के बाहुबली नेताओं में गिने जाने वाले पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार पांडे उर्फ सुनील पांडे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी का पटका डालकर पूर्व विधायक को अपने दल की सदस्यता ग्रहण कराई है। पूर्व विधायक सुनील पांडे के साथ उनके बेटे विशाल प्रशांत के अलावा बड़ी संख्या में समर्थ कौन है भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता हासिल करते हुए भगवा चोला धारण कर लिया।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सुनील पांडे राज्य के बक्सर के तरारी विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रह चुके हैं। हाल ही में हुए परी संबंध से पहले कारी विधानसभा को पीरो विधानसभा सीट के रूप में जाना जाता था। भाजपा में शामिल होने से पहले सुनील पांडे ने मोदी सरकार के पूर्व मंत्री पशुपति कुमार पारस और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था।Full View

Tags:    

Similar News