पियक्कड़ो के लिए बड़ी खबर- बदली आबकारी नीति- 99 रुपए में मिलेगी बोतल
आबकारी नीति लागू होने से राज्य में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लग सकेगी।
नई दिल्ली। सरकार की ओर से दारु पीने के शौकीनों को अब सस्ते दामों पर शराब उपलब्ध कराई जाएगी। नई शराब नीति का ऐलान करने वाली सरकार की ओर से कहा गया है कि नई नीति के अंतर्गत अब शराब के शौकीन दारू की बोतल ₹99 में खरीद सकेंगे।
आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार की ओर से राज्य में नई शराब नीति लागू करने का ऐलान करते हुए कहा गया है कि वह कम इनकम वाले लोगों को अब सस्ते दामों पर सरकार उपलब्ध कराएगी।
सरकार की ओर से राज्य की आबकारी नीति में किए गए कई बदलाव के अंतर्गत दारू की बोतल ₹99 में देने का बंदोबस्त किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार के राजस्व को बढ़ाना है। नई आबकारी नीति के अंतर्गत सरकार इस बात को मानकर चल रही है कि राज्य में नई आबकारी नीति लागू होने से राज्य में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लग सकेगी। नई आबकारी नीति 12 अक्टूबर से लागू कर दी जाएगी।
सरकार ने राज्य भर में 3736 खुदरा दुकानें अधिसूचित करते हुए कहा है कि निजी विक्रेता या कंपनियों को भारत में तैयार विदेशी शराब और विदेशी शराब बेचने की अनुमति चयन प्रक्रिया के जरिए दी जाएगी।