इलेक्शन से पहले गठबंधन का एक और विकेट गिरा- बोले फारूक अकेले..

वरिष्ठ नेता का कहना है कि उन्हें लग रहा है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव एक साथ ही होंगे।

Update: 2024-02-15 10:50 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर गठित किए गए इंडिया गठबंधन की विकेट इलेक्शन से पहले एक-एक करके गिरती जा रही है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने अब अकेले अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।

बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन से अपना पीछा छुड़ाते हुए कहा है कि उनकी पार्टी अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरेगी। नेशनल कांफ्रेंस नेता के इस बयान के बाद अब इस बात की भी चर्चा हो रही है कि फारुख अब्दुल्ला अब इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहने के अलावा केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने सीट शेयरिंग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक सीटों के बंटवारे का सवाल है तो मैं एक बात क्लियर कर देता हूं कि नेशनल कांफ्रेंस अपने बलबूते पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। वरिष्ठ नेता का कहना है कि उन्हें लग रहा है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव एक साथ ही होंगे।

Tags:    

Similar News