सावधान- रात 9 बजे के बाद घर से निकले तो खैर नहीं
विभिन्न स्थानों पर लगे नाइट कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब रात्रि 9 बजे के बाद घर से निकलने पर पाबंदी ।
चंडीगढ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण राज्य के विभिन्न स्थानों पर लगे नाइट कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब रात 11 बजे के बजाए रात्रि 9 बजे के बाद घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। यह पाबंदी सवेरे 5 बजे तक जारी रहेगी।
बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते राज्य के जिन शहरों व इलाकों में रात के कफ्र्यू की व्यवस्था लागू की गई है। अब वहां रात्रि 11 बजे के बजाय रात 9 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर सड़क पर नहीं निकल सकेगा। उन्होंने बताया कि राज्य के लुधियाना, पटियाला, मोहाली, कपूरथला और फतेहगढ़ साहिब में कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी की गई है। सीएम ने बताया कि जिन जनपदों में कोरोना के 100 से भी अधिक मामले हैं, वहां पर रात्रि कर्फयू लगाया जाएगा। गौरतलब है कि पंजाब में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस महामारी की वजह से राज्य में 35 और लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2039 नए मामले सामने आए हैं। बीते चैबीस घंटों की बात करें तो इस दौरान सबसे ज्यादा 277 नए केस जालंधर में दर्ज किए गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 6172 हो गई है। इस समय कुल 13320 मरीजों को विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज के लिए दाखिल किया गया है। इनमें से 283 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 27 वेंटीलेटर पर हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पंजाब में संक्रमण की दर अब 6.8 फीसदी है। यह चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इससे यह पता चलता है कि कोरोना गाइडलाइंस का उचित पालन नहीं किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सख्त कदमों की हिमायत करते हुए कहा था कि हम नई नीति बना रहे हैं। कोरोना के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मार्च में प्रतिदिन बढ़ रहे पॉजिटिव केसों की दर 5 फीसदी तक पहुंच गई है जो जनवरी में 1 फीसदी ही थी।