छात्राओं के मिनी कपड़े पहनने पर रोक

छात्राओं के लिए शाॅर्ट कपड़े पहनना प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Update: 2021-03-18 09:05 GMT

लखनऊ। छात्राओं के लिए शाॅर्ट कपड़े पहनना प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि छात्राएं शाॅर्ट कपड़े पहनेंगी, तो उन्हें जुर्माना देना होगा।


लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के लिए नया फरमान जारी किया गया है। इस फरमान के तहत तिलक गर्ल्स छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के मिनी, माईक्रो, शाॅर्ट कपड़े पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। फरमान जारी किया गया है कि यदि छात्राएं घुटनों से ऊपर तक के कपड़े पहनती हैं, तो उन्हें जुर्माना देना होगा। बताया जाता है कि तिलक गर्ल्स छात्रावास में तीन ब्लाॅक हैं। एक ब्लाॅक से दूसरे ब्लाॅक में जाने के लिए छात्राओं के मिनी कपड़े पहनने पर रोक लगाई गई है। छात्राओं के वल्गर कपड़ों पर रोक लगा दी गई है। वहीं छात्राओं द्वारा दबे स्वर में इसकी खिलाफत की जा रही है। छात्राओं ने इसे तुगलकी फरमान करार दिया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट भी कह चुका है कि सभी को स्वतंत्रता है, फिर उनके साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है। इसका तो एक ही मतलब है कि लखनऊ का माहौल छात्राओं के लिए सुरक्षित नहीं है। ऐसा फरमान जारी करके छात्राओं को 100 साल पीछे धकेला जा रहा है। एक तरफ मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ इस तरह के फरमान जारी किये जा रहे हैं। छात्राओं का कहना है कि यह कौन तय करेगा कि कौन से कपड़े वल्गर हैं और कौन से कपड़े उन्हें पहनने हैं या नहीं पहनने हैं। वहीं इस मामले में प्रोक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि वे स्वयं इस मामले को जाकर देखेंगे और जांच करेंगे कि ऐसा बयान क्यों जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News