पियक्कड़ों के लिए बुरी खबर-CM का इस शहर में शराबबंदी का ऐलान

योगी सरकार ने रामनगरी अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में दारू की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Update: 2023-12-28 06:25 GMT

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से शराब बंदी को लेकर किए गए एक बड़े ऐलान के अंतर्गत रामनगरी अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में दारू की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके चलते अब पियक्कड़ों को दारु पीने के लिए 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र से बाहर जाना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया है कि रामनगरी अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में मौजूदा समय में खुली दारू की सभी दुकानें हटाई जाएगी।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने रामनगरी की 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र से दारू की दुकानों को हटाकर इस इलाके में दारू बंदी का ऐलान उस समय किया है जब वह अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात करने के लिए अयोध्या पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि श्री राम मंदिर क्षेत्र को पहले से ही मदिरा मुक्त किया जा चुका है। अब उन्होंने 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र से शराब की दुकानों को हटाने का ऐलान किया है। आबकारी मंत्री ने बताया है कि रामनगरी अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र से दारू की दुकानों को हटाने के निर्देश देते हुए 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को मध्य निषेध घोषित किया जा चुका है।


Full View


Tags:    

Similar News