मदरसे पर चला बाबा का बुलडोजर- दर्जनों दुकानें भी जमींदोज

अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मदरसे पर कार्यवाही करते हुए बुलडोजर की सहायता से दुकानों एवं मदरसे को जमींदोज कर दिया है।

Update: 2023-08-03 10:17 GMT

बरेली। शिक्षा विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए बनाए गए मदरसे और दर्जनभर दुकानों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए बुलडोजर की सहायता से दुकानों एवं मदरसे को जमींदोज कर दिया है। कार्यवाही के दौरान सीओ नवाबगंज की अगुवाई में बड़ी तादाद में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। बृहस्पतिवार को पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जनपद की नवाबगंज तहसील क्षेत्र के गांव रूपपुर पैगा में शिक्षा विभाग की जमीन के ऊपर कब्जा करते हुए वहां पर अवैध रूप से बनाए गए मदरसे और एक दर्जन दुकानों के ऊपर प्रशासन में बुलडोजर चला दिया है।

सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावडा समेत बड़ी तादाद में मौके पर मौजूद रहे पुलिस बल की अगुवाई में बुलडोजर की यह कार्रवाई अंजाम दी गई है। जानकारी मिल रही है कि नवाबगंज तहसील क्षेत्र के गांव रूपपुर पैगा में ग्राम समाज की 1 बीघा से ज्यादा जमीन शिक्षा विभाग को आवंटित की गई थी। तकरीबन 1 साल पहले गांव में ही रहने वाले मौलाना तौकीर हुसैन ने शिक्षा विभाग को आवंटित हुई इस भूमि पर अपना कब्जा करते हुए वहां पर मदरसा और एक दर्जन दुकानों का निर्माण करा दिया था और मदरसे में बच्चों को शिक्षा देने का काम शुरू कर दिया था।


गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने गोपनीय रूप से एसडीएम राजेश चंद्रा से इसकी शिकायत कर दी थी। एसडीएम द्वारा कराई गई जांच में जब शिक्षा विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे की पुष्टि हुई तो 21 जुलाई को एसडीएम नवाबगंज रमेश चंद्र एवं सीओ चमन सिंह चावड़ा ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर राजस्व टीम के हाथों भूमि की पैमाइश कराई। इस दौरान अवैध होना पाये गये मदरसा और सभी दुकानों को सील कर दिया गया। बृहस्पतिवार की सवेरे एसडीएम नवाबगंज की अगुवाई में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध रूप से बने मदरसे एवं दुकानों को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज करा दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News