शैक्षिक सत्र 2023-24 में छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन होंगे आवेदन - असीम
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि कक्षा 9-10 के छात्र छात्राओं हेतु 10 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन होगा
लखनऊ। वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्व दशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) की कक्षाओं से संबंधित विद्यालयों को मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन से छात्रवृत्ति वितरण तक की समस्त कार्यवाही हेतु वर्ष 2023-24 के लिए समय सारणी जारी की गई है।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि कक्षा 9-10 के छात्र छात्राओं हेतु 10 अगस्त से 10 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन व अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। आवेदन पत्र भरने के 7 दिन के अंदर अधिकतम 13 अक्टूबर 2023 तक छात्रों द्वारा हार्ड कॉपी वांछित दस्तावेज़ों सहित विद्यालयों में जमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त से 17 अक्टूबर तक विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाएगा। तदुपरांत 13 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक नवीनीकरण न करने वाले छात्रों के चिन्हीकरण हेतु भौतिक सत्यापन किया जाएगा। बताया कि 18 अक्टूबर से 14 दिसंबर 2023 तक संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 9 एवं 10 हेतु) द्वारा वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित किया जाएगा।