शनिवार को छुट्टी का ऐलान- स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद- दफ्तरों में भी...
मुख्यमंत्री की ओर से शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है।
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री की ओर से शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने सोमवार को राजस्थान की सीमा से जुड़े आठ जनपदों में छुट्टी घोषित करते हुए स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान कर्मचारियों को भी छुट्टी दी जाएगी और इनका एक दिन का वेतन भी नहीं कटेगा।
शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की ओर से राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों, शैक्षिक संस्थानों तथा बोर्ड एवं निगम में कार्यरत उन कर्मचारियों के संबंध में एक लेटर जारी किया गया है जो पड़ोसी राज्य राजस्थान में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं।
ऐसे कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री की ओर से शनिवार को छुट्टी का एलान करते हुए कहा गया है कि इन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन नहीं कटेगा। मुख्य सचिव दफ्तर की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक हरियाणा में स्थित कारखाने, दुकानें और निजी प्रतिष्ठानों के कर्मचारी तथा राजस्थान में मतदाता के रूप में पंजीकृत कर्मचारी भी इसके हकदार होंगे।
25 नवंबर को राजस्थान में होने वाली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए हरियाणा में सभी कार्यालय, शैक्षणिक एवं अन्य संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि यह छुट्टी केवल उन्हीं को दी जाएगी जो राजस्थान में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं और शनिवार को अपना वोट डालेंगे।