किया ऐलान- बनी सरकार तो गरीबों को मिलेंगे सौ सौ गज के प्लाट

राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणावासियों से अगले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को लेकर आधा दर्जन वायदे किए हैं।

Update: 2023-05-22 05:01 GMT

नई दिल्ली। अगले साल लोकसभा एवं कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपने कील कांटे दुरुस्त करने शुरू कर दिए हैं। नई नई रणनीतियां बनाकर मतदाताओं को अपने पाले में खींचने की कवायद आरंभ हो गई है। कर्नाटक में मिली जीत से उत्साहित हुई कांग्रेस की नजरें अब अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव की जीत पर लग गई है। हरियाणा में कांग्रेस सांसद ने पार्टी की ओर से वादों की झड़ी लगाते हुए कहा है कि अगर उनकी पार्टी की सरकार राज्य में आती है तो 500 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर से लेकर गरीबों को 100-100 गज के प्लाट दिए जाएंगे।


हरियाणा के रोहतक से तीन बार के सांसद एवं राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणावासियों से अगले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को लेकर आधा दर्जन वायदे किए हैं। ट्विटर पर की गई पोस्ट में माध्यम से शेयर किए गए वीडियो में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अगर वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो कांग्रेस सरकार हरियाणा के लोगों को छह बड़े तोहफे देगी।Full View

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस का हरियाणा वासियों से वायदा है कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकार की ओर से 500 रूपये में रसोई गैस, 300 यूनिट हर महीने बिजली मुफ्त, 200000 खाली पड़े सरकारी पदों पर युवाओं की पद की भर्ती, हर महीने छह हजार रूपये बुढ़ापा पेंशन, पुरानी पेंशन योजना की बहाली और गरीब परिवारों को मुफ्त में 100-100 गज के प्लाट दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News