एनकाउंटर को लेकर अखिलेश का स्यापा जारी- बोले मुठभेड़ का सेट पैटर्न

एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाजी करने के लिए आगे आ जाते हैं।

Update: 2024-09-11 11:45 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर अपने स्यापे को जारी रखते हुए एक बार फिर से यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा राज में एनकाउंटर का एक सेट पैटर्न हो गया है।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस मुठभेड़ को लेकर एक बार फिर से राज्य सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में एनकाउंटर का एक सेट पैटर्न हो गया है, जिसके अंतर्गत पहले किसी को उठाओ फिर मुठभेड़ की झूठी कहानी बनकर दुनिया को झूठी तस्वीर दिखाओ।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि हत्या के बाद घर वाले अगर सच बताते हैं तो उनके ऊपर दबाव बनाया जाता है और उन्हें प्रलोभन देकर चुप करने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा है कि विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा भंडाफोड़ होने पर अपने दोयम दर्जे के नेताओं को आगे कर शीर्ष नेतृत्व को बचाने की कवायद शुरू कर दी जाती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया को भी अपने निशाने पर लेटे हुए कहा है कि जिसका दाना उसका गाना वाले संबंधों को निभाने वाले मीडिया को दुष्प्रचार के लिए लगा दिया जाता है। भाजपा के बड़े नेता गैर कानूनी एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाजी करने के लिए आगे आ जाते हैं।

Tags:    

Similar News