महाकुंभ में संगम स्नान कर बोले अखिलेश यादव- मैंने 11 डुबकी लगाई
अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों से की गई बातचीत में कहा कि मैं 11 डुबकी लगाई है।;
प्रयागराज। कुंभ नगरी पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया ने संगम में स्नान किया और मीडिया से बताया कि मैंने 11 मर्तबा संगम में आस्था की डुबकियां लगाई है।
रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चार्टर्ड प्लेन में सवार होकर कुंभ नगरी प्रयागराज पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ त्रिवेणी पहुंचकर संगम में स्नान किया।
त्रिवेणी से निकलकर बाहर आए अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों से की गई बातचीत में कहा कि मैं 11 डुबकी लगाई है।
संगम स्नान करते समय उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चारों तरफ से अपने घेरे में ले लिया था।
इस दौरान जल पुलिस भी रस्सी का घेरा बनाकर पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दी। संगम स्नान के बाद अखिलेश यादव ने सूर्य भगवान को अध्र्य भी दिया।
अखिलेश का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे, जिसकी वजह से अखिलेश यादव थोड़ी देर तक कार्यकर्ताओं की भीड़ में भी फंसे रहे।