CM योगी के बाद UP सरकार का ट्विटर हैंडल कर लिया हैक मची खलबली

सरकारी कामकाज के इंटरनेट मीडिया पर बढ़ते प्रचलन के बीच अब हैकरों ने यूजरर्स के सामने कई खतरे भी खड़े कर दिए हैं;

Update: 2022-04-11 07:55 GMT
CM योगी के बाद UP सरकार का ट्विटर हैंडल कर लिया हैक मची खलबली
  • whatsapp icon

लखनऊ। सरकारी कामकाज के इंटरनेट मीडिया पर बढ़ते प्रचलन के बीच अब हैकरों ने यूजरर्स के सामने कई खतरे भी खड़े कर दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल को हैक करने के 48 घंटे बाद ही हैकरर्स ने हिमाकत दिखाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया है। जिससे शासन और प्रशासन में बुरी तरह से खलबली मची हुई है।

सोमवार को हैकर्स द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर के ट्विटर हैंडल को हैक करने के 48 घंटे बाद ही प्रदेश सरकार के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिए जाने से शासन एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

हैकर की ओर हैक किए गए सरकार के ट्विटर हैंडल पर ताबड़तोड़ कई ट्वीट किए गए हैं। हालांकि मामले को थामने के लिये सक्रिय हुई साइबर विशेषज्ञों की टीम ने हैक किए गए अकाउंट को रिकवर कर लिया है। साइबर विशेषज्ञ हैकर की ओर से किए गए ट्वीट को सरकार के हैंडल से हटा रहे हैं।

माना जा रहा है कि इस मामले को लेकर अब पुलिस की ओर से भी एफ आई आर दर्ज की जाएगी। बताया जा रहा है कि अभी तक हैकर के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

Tags:    

Similar News