सीएम योगी के बाद अब अखिलेश भी दान पुण्य के लिए जाएंगे महाकुंभ
लेकिन इस प्रोजेक्ट के पूरा होने में अभी काम से कम 1 साल का समय और लगेगा।;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि महाकुंभ में तीन तरह के लोग जाते हैं, हम कुंभ में पुण्य और दान के लिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत प्रयागराज में दो दिन के प्रवास के लिए जाने के बाद अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पुण्य और दान के लिए प्रयागराज जाने का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव का कहना है कि कुंभ में शामिल होने के लिए तीन तरह के लोग जाते हैं, पुण्य कमाने के लिए, दान करने के लिए और अपने पाप धोने के लिए। समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा है कि हम पुण्य और दान के लिए कुंभ में जाएंगे, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार वहां पर अपने पाप धोने के लिए जाएगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और अब खुद सरकार में मंत्री एवं भाजपा के विधायक खुले तौर पर इसका जिक्र भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि महाकुंभ के आयोजन को लेकर हजारों करोड रुपए के बजट की बंदरबांट की जा रही है। महाकुंभ 2025 से पहले मेरठ प्रयागराज एक्सप्रेस वे शुरू करने का सरकार की ओर से वायदा किया गया था। लेकिन इस प्रोजेक्ट के पूरा होने में अभी काम से कम 1 साल का समय और लगेगा।