अनुज के पिता के बयान के बाद बोले अखिलेश- एनकाउंटर कमजोर सरकार की...

भारतीय जनता पार्टी को हराया है ठीक उसी तरह भारतीय जनता पार्टी अब एनकाउंटर के माध्यम से इसका बदला ले रही है।

Update: 2024-09-23 09:55 GMT

लखनऊ। ज्वेलरी शॉप कारोबारी के यहां हुई डकैती के मामले में शामिल आरोपी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद मृतक के पिता की ओर से सपा मुखिया को लेकर दिए गए बयान के बाद अब अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को लेकर कहा है कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं, लेकिन किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है।


सोमवार को उन्नाव में हुए एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश एसटीएफ एवं उन्नाव पुलिस के हाथों मारे गए अभय प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह द्वारा अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए यह कहे जाने कि अब तो अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई होगी, क्योंकि अब एनकाउंटर में यादव के बाद एक ठाकुर मारा गया है।

मृतक के पिता के इस बयान के बाद बैक फुट पर आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि हिंसा और खून से उत्तर प्रदेश की छवि को धूमिल करना राज्य के भविष्य के खिलाफ एक बड़ा षड्यंत्र है।

सपा मुखिया ने कहा है कि आज के सत्ताधारी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि वह भविष्य में फिर कभी वापस चुनकर सरकार नहीं बना पाएंगे, इसलिए भारतीय जनता पार्टी जाते-जाते उत्तर प्रदेश में ऐसे हालात पैदा कर देना चाहती है जिससे उत्तर प्रदेश में कोई प्रवेश एवं निवेश ही नहीं करें।

उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जागरूक जनता ने जिस तरह हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराया है ठीक उसी तरह भारतीय जनता पार्टी अब एनकाउंटर के माध्यम से इसका बदला ले रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि जिनका खुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं जो निंदनीय बात है।

Tags:    

Similar News