2000 के बाद अब 500 रुपए के नोट पर लगेगी रोक?- सरकार ने बताई योजना

अब सरकार की ओर से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए 1000 रुपए के नोट को दोबारा शुरू करने की योजना को लेकर अपना स्पष्टीकरण दिया।

Update: 2023-07-25 12:03 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के निर्देश पर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 2000 रुपए का नोट बंद करने के बाद अब देशवासियों के भीतर 500 रुपए के नोटों को भी चलन से बाहर किए जाने का अंदेशा बना हुआ है। अब सरकार की ओर से इसके ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए 1000 रुपए के नोट को दोबारा शुरू करने की योजना को लेकर अपना स्पष्टीकरण दिया है।

दरअसल मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन के भीतर सांसदों की ओर से वित्त मंत्रालय से जानकारी मांगते हुए 500 रुपए के नोट को बंद करने तथा अर्थव्यवस्था में 1000 रुपए के नोटों को दोबारा से शुरू करने की बाबत जवाब मांगा गया था। इसके उत्तर में वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सरकार की 500 रुपए के नोट के विमुद्रीकरण की फिलहाल कोई योजना नहीं है। इसके अलावा 1000 रुपए के नोट को भी दोबारा से शुरू किए जाने की खबरों को सरकार की ओर से खारिज कर दिया गया है।


इस बीच केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि 2000 रुपए के नोट बैंक में जमा कराने की आखिरी तारीख 30 सितंबर ही है। इस डेडलाइन को आगे बढ़ाने की योजना से भी सरकार ने पूरी तरह इनकार कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News