चली तबादला एक्सप्रेस- IFS के तबादले- इन्हें मिली यहां पर तैनाती

मंगलवार को शासन की ओर से चार आईएफएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।;

Update: 2023-06-13 05:23 GMT

लखनऊ। शासन ने तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए अब आई एफ एस अफसरों के तबादले किए हैं। तबादला पाए सभी अफसरों से मौजूदा तैनाती स्थल को छोड़कर स्थानांतरण भेजकर भेजे गए पद पर तुरंत ड्यूटी शुरू करने के लिए कहा गया है। मंगलवार को शासन की ओर से चार आईएफएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। ट्रांसफर किए गए अफसरों की सूची के मुताबिक आईएएस अफसर दिव्या कानपुर की d.f.o. बनाई गई है।

आईएएस अफसर प्रणव जैन को अंबेडकर नगर जिले का नया डीएफओ बनाया गया है। आईएएस अफसर आरूषी मिश्रा प्रभागीय वन अधिकारी राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी प्रोजेक्ट आगरा न्यू की गई है।इसी तरह आईएएस अफसर श्रद्धा यादव को कानपुर में उप वन संरक्षक वानिकी प्रशिक्षण बनाया गया है।Full View

Tags:    

Similar News