नई दिल्ली। खालिस्तानियों के समर्थन में खड़ी रहने वाली जस्टिन ट्रूडो सरकार पर गिरने का संकट खड़ा हो गया है। ढाई साल से गठबंधन में शामिल न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने सरकार से अपना नाता तोड़ लिया है, जिससे सरकार बुरी तरह से लड़खड़ा गई है।
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो सरकार पर बुरी तरह से संकट के बदले मंडरा गए हैं। पिछले तकरीबन ढाई साल से जस्टिन ट्रूडो की गठबंधन सरकार में शामिल रही न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने जस्टिन ट्रूडो की पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया है । इसके बाद जस्टिन टुडे सरकार के लड़खड़ा जाने से कनाडा में मध्यावधि चुनाव होने की चर्चाएं शुरू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 के मार्च महीने में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने लिबरल पार्टी के साथ गठबंधन करते हुए जस्टिन ट्रूडो की सरकार बनवा दी थी। अब एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने कहा है कि वह लिबरल पार्टी के साथ हुए अपने सभी पिछले समझौते रद्द कर रहे हैं। न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा लिबरल पार्टी के साथ गठबंधन खत्म कर लिए जाने के बाद अब जस्टिन ट्रूडो की सरकार किसी तरह संसद के अगले सत्र तक सरवाइव करना चाहती है। संसद का सत्र इसी महीने की 16 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।