कोरोना से मिला छुटकारा तो सास और पत्नी के साथ नाचे यजुवेंद्र
अपनी पत्नी और सास के साथ फिरकी गेंद की तरह जमकर नाचे और उन्होंने कोरोना से छुटकारा मिलने की खुशी का इजहार किया।
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कोरोना संक्रमण से छुटकारा मिलने के बाद घर पहुंचकर अपनी पत्नी और सास के साथ फिरकी गेंद की तरह जमकर नाचे और उन्होंने कोरोना से छुटकारा मिलने की खुशी का इजहार किया।
दरअसल अपनी बलखाती स्पिन गेंदों पर विराधियों को नचाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर यजुवेंद्र सिंह चहल श्रीलंका दौरे के पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना संक्रमण से छुटकारा मिलने के बाद यजुवेंद्र चहल अब वापस भारत लौट चुके हैं और अब वह फिलहाल मुंबई में है। उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यजुवेंद्र चहल और उनकी मां तथा पत्नी धनश्री नजर आ रही है। इस दौरान तीनों एक साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यजुवेंद्र चहल ने श्रीलंका दौरे पर 2 एक दिवसीय इंटरनेशनल मैच और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का मुकाबला खेला था। तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्हें आराम दिया गया था। जबकि दो टी-20 इंटरनेशनल मैच वह कोरोना संक्रमण की वजह से नही खेल पाये थे। इस दौरान वह कोरोना की वजह से आइसोलेशन में थे। पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनके नजदीकी कांटेक्ट में रहने की वजह से चहल भी बचे हुए दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों से बाहर हो गए थे टी-20 सीरीज के बाद चहल की भी कोविड-19 जांच की गई तो वह पॉजिटिव पाई गई थी।