बारात लेकर पहुंचा दूल्हा जेसीबी में बैठाकर लाया दुल्हन को उसकी ससुराल

भारत और विदेशों से शादी को लेकर तरह-तरह के मामले सामने आते रहते हैं। एक मामला सामने आया है कि जब वह बारात लेकर चला;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-01-29 07:08 GMT
बारात लेकर पहुंचा दूल्हा जेसीबी में बैठाकर लाया दुल्हन को उसकी ससुराल
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। भारत और विदेशों से शादी को लेकर तरह-तरह के मामले सामने आते रहते हैं। एक मामला सामने आया है कि जब वह बारात लेकर चला तो उसे काफी कठिनाईयां को सामना करना पडा क्योंकि 8 किलोमीटर का रास्ता बर्फबारी होने की वजह से बंद हो गया था। इसके बाद दूल्हा जेसीबी मशीन में बैठकर अपनी बारात लेकर गया।

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के जावगा गांव से सौंफर गांव में बाराज जाने वाली थी। बताया जा रहा है कि जहां पर बारात जानी थी वह गांव करीब 30 किलोमीटर दूर था लेकिन इसमे में करीब 8 किलोमीटर का रास्ता बर्फबारी की वजह से बद हो गया था, जिसकी वजह से बारात को ले जाना उनके लिये कठिनाईयां को सामना करना पडा। दूल्हे ने जेसीबी बुलाकर उसके माध्यम से बर्फ हटाने का प्रयास किया लेकिन प्रयास फेल रहा। इसके बाद दूल्हे ने निर्णय लिया और दो जेसीबी में ही अपनी बारात को लेकर चल दिया। उन्होंने वहां पर पहुंचकर शादी की तमाम रस्में के माध्यम से विवाह कर लिया। वहां से लौटते समय फिर दूल्हा और दुल्हन जेसीबी मशीन में ही बैठकर आये।

Tags:    

Similar News