आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आतंकी के पिता ने फहराया तिरंगा

समूचे देश में मनाए जा रहे आजादी के 75 वें जश्न के मौके पर जम्मू कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के पिता ने पुलवामा में तिरंगा फहराया है

Update: 2021-08-15 07:14 GMT

नई दिल्ली। समूचे देश में मनाए जा रहे आजादी के 75 वें जश्न के मौके पर जम्मू कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के पिता ने पुलवामा में तिरंगा फहराया है और उसे सलामी दी है।

रविवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जनपद स्थित राजकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के पिता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और वहां पर मौजूद बच्चों व अन्य लोगों के साथ मिलकर राष्ट्रगान भी गाया। अधिकारियों ने बताया है कि बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी एक शिक्षक हैं और उन्होंने त्राल स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। रविवार को पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने शिक्षा समेत सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। गौरतलब है कि हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी को वर्ष 2016 की 8 जुलाई को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। आतंकी बुरहान वानी तकरीबन 15 साल की उम्र से ही हिजबुल से जुड़ गया था। जिस समय बुरहान वानी की मौत हुई थी उस समय घाटी पूरी तरह से अशांत हो गई थी। कश्मीर में तकरीबन 5 महीने तक अशांति का माहौल रहा और इस दौरान 100 से भी अधिक लोग आम नागरिक व जवान मारे गए और हजारों घायल हुए थे।




 




 


Tags:    

Similar News