देशभर में ओमिक्रॉन ने बनाई अपनी पहुंच-दिल्ली में भी हुए इतने मामले
दिल्ली में की गई कोरोना जांच में 4 मरीज कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट धीरे-धीरे देश भर में अपनी पहुंच बढ़ा रहा है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए वेरिएंट के 4 नए मामले मिले हैं। जबकि पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद अपने घर चला गया है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 5 हो गई है।
सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से बताया गया है कि राजधानी दिल्ली में की गई कोरोना जांच में 4 मरीज कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं। ओमिक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगों के भीतर मिले हैं। सभी मामले स्टेबल हैं, जिसके चलते अभी तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को राजस्थान में भी ओमिक्रॉन के 8 नए मामले मिले है। इसके साथ ही राजस्थान में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। महाराष्ट्र में भी कल 2 नए मामले मिले हैं, जिससे महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। उधर गुजरात के सूरत में भी एक व्यक्ति के भीतर ओमिक्रॉन संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित मिला व्यक्ति हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटा है। इसके साथ ही देशभर में ओम इक्रान वेरिएंट के कुल मामले पर 53 पर पहुंच गए हैं।