एंबेसी के बाहर हुआ जोरदार ब्लास्ट- दो अफसरों समेत 20 की मौत

रूसी एंबेसी के बाहर धमाका होने के बाद चौतरफा अफरा-तफरी एवं दहशत पसर गई है।

Update: 2022-09-05 09:35 GMT

नई दिल्ली। रूसी एंबेसी के बाहर धमाका होने के बाद चौतरफा अफरा-तफरी एवं दहशत पसर गई है। इस धमाके में दो अफसरों समेत बीस लोगों की मौत हो जाना बताई जा रही है।

सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दारुल अमन इलाके में स्थित रूसी एंबेसी के बाहर एक जोरदार धमाका हुआ है। धमाके की आवाज को सुनते ही आसपास के इलाके में दहशत के साथ अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि एंबेसी के बाहर किए गए धमाके की इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो रूसी अधिकारी भी शामिल होना बताए जा रहे हैं।

धमाके की खबर मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन में पूरी तरह से हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले के संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं।हमले की इस वारदात में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से ले जाकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एंबेसी के बाहर धमाका किसने किया है और क्यों किया है? अभी इस बाबत जानकारी पता नहीं चल पाई है।

Tags:    

Similar News