होटल ने कश्मीरी को कमरा देने से किया इंकार-बोली पुलिस हमारा नहीं आदेश

होटल में कमरा लेने के लिए पहुंचे कश्मीरी को रिसेप्शनिस्ट ने कमरा देने से इनकार कर दिया;

Update: 2022-03-24 10:38 GMT

नई दिल्ली। होटल में कमरा लेने के लिए पहुंचे कश्मीरी को रिसेप्शनिस्ट ने कमरा देने से इनकार कर दिया। महिला से जब कमरा नहीं देने की वजह के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि पुलिस ने होटल वालों को ऐसा करने को कहा है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस तरह के किसी भी आदेश से इनकार किया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिल्ली के एक होटल की रिसेप्शनिस्ट कश्मीरी व्यक्ति को कमरा देने से इंकार कर रही है। होटल पहुंचे व्यक्ति ने होटल की रिसेप्शनिस्ट के साथ हुई बातचीत अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली। कमरा लेने वाले व्यक्ति ने जब होटल रिसेप्शनिस्ट से कमरा नही देने की वजह के बारे में पूछा तो महिला ने जवाब दिया कि होटल वालों को पुलिस ने ऐसा करने के लिए कह रखा है। बताया जा रहा है कि युवक ने ओयो वेबसाइट के माध्यम से संबंधित होटल में कमरा बुक किया था। लेकिन जब वह चेक इन करने पहुंचा तो उसे होटल में एंट्री नहीं दी गई।

मामला वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि कुछ लोग वीडियो के साथ जानबूझकर गलत बयानी करते हुए दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि हमने इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है क्योंकि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति उसी इलाके में दूसरे होटल में रुका है तो गलत बयान बाजी के लिए उसे सजा भी दी जा सकती है।

यह मामला 22 मार्च का होना बताया जा रहा है लेकिन यह उस समय सामने आया जब जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुहैमी ने इसे ट्विटर पर शेयर किया। नासिर ने इसे दा कश्मीर फाइल्स का असर बताते हुए लिखा है कि कश्मीर फाइल्स के बाद जमीनी हकीकत।

Tags:    

Similar News