गांव में भी घर के दरवाजे पर मिलेगी कार- लांच किए मोबाइल शोरूम
देश की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स उपभोक्ताओं को उनके घर के दरवाजे पर ही कार की खरीदारी का अनुभव मुहैया कराएगी
नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अब ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके घर के दरवाजे पर ही कार की खरीदारी का अनुभव मुहैया कराएगी। गांवों में अपनी मार्केटिंग रणनीति के अनुरूप टाटा मोटर्स की ओर से लांच किए गए अनुभव शोरूम ऑन व्हील्स की पहल से तहसील एवं तालुका इलाके में कंपनी को अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
दरअसल देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से अनुभव शोरूम ऑन व्हील्स की लांचिंग की गई है। देशभर में इस तरह के 103 मोबाइल शोरूम योजना के मुताबिक विभिन्न स्थानों पर तैनात किए जाएंगे। जिनके माध्यम से भारत के गांव में टाटा मोटर्स के विभिन्न ब्रांड के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न की जाएगी। यह मोबाइल शोरूम मौजूदा कंपनी के डीलरों को अपने उपभोक्ताओं को डोर स्टेप खरीदारी का अनुभव हासिल करने में मदद करेगा।
टाटा मोटर्स कंपनी की ओर से की गई यह पहल नई फॉर एवररेंज की कारो एवं एसयूवी तथा एक्सेसरीज के संबंध में सूचना उपलब्ध कराने में मदद करेगी। मोबाइला शोरूम के माध्यम से उपभोक्ताओं को फाइनेंसियल स्कीम का भी फायदा मिल पाएगा।