उत्तर प्रदेश में हिंसा पर मौन है भाजपा नेतृत्व: प्रियंका

राज्य में इन चुनावों के दौरान 50 से अधिक जगह पर हिंसा हुई एवं महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई।

Update: 2021-07-12 14:17 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के जिस चुनावी जीत पर खुशी मना रहे हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि राज्य में इन चुनावों के दौरान 50 से अधिक जगह पर हिंसा हुई एवं महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को फेसबुक पर जारी एक संदेश में कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि इन चुनावों में जमकर हिंसा हुई है, लेकिन भाजपा नेतृत्व इस पर एकदम चुप्पी साधे हुए है और ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष के चुनाव में जीत को अपनी नीतियों की सफलता बता कर खुशी के कसीदे पढ़ रहे है।

उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव के दौरान 50 से अधिक जगहों पर जमकर हिंसा हुई लेकिन कानून एवं प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। सरकार मामले में चुप्पी साधे हुए है और मामले को गंभीरता से लेने की बजाय हिंसा के साये में मिली जीत को अपनी नीति की जीत बता रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने अपहरण गोलीबारी, बमबारी, पुलिस के साथ मारपीट कर सत्ता का दुरूपयोग किया है और महिलाओं के साथ बदतमीजी के जरिये अपनी विफलता को छुपाने का प्रयास किया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News