अब मुफ्त में नहीं होगी अटल टनल की सैर- टोल प्लाजा होगा स्थापित

दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर बनाई गई सबसे लंबी यातायात सुरंग अटल टनल की यात्रा अब मुफ्त में नहीं की जा सकेगी।;

Update: 2022-02-12 11:06 GMT

नई दिल्ली। दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर बनाई गई सबसे लंबी यातायात सुरंग अटल टनल की यात्रा अब मुफ्त में नहीं की जा सकेगी। अब पर्यटक वाहनों को टोल टैक्स चुकाने के बाद ही भीतर प्रवेश करना पड़ेगा। हालाकि स्थानीय लोगों से वसूली किए जाने को लेकर अभी फैसला नहीं किया गया है।

दरअसल सीमा सडक संगठन कीे ओर से दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर रोहतांग में सबसे लंबी यातायात सुरंग अटल टनल का निर्माण किया गया है। लेकिन अब सीमा सड़क संगठन इस अटल टनल सुरंग से गुजरने से पहले पर्यटक वाहनों से टोल टैक्स वसूलने की योजना बना रहा है। जिसके अंतर्गत टनल के साउथ पोर्टल में धुंधी के निकट टोल प्लाजा स्थापित किया जाएगा। सीमा सड़क संगठन की ओर से अटल टनल परियोजना में इसका प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्र सरकार  के पास भेज दिया है। बीआरओ को उम्मीद है कि इस गर्मी के सीजन में इसकी मंजूरी मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि अटल टनल के रखरखाव में रोजाना लाखों रुपए का खर्चा आ रहा है। अटल टनल का रखरखाव लंबे समय तक चलने वाली एक प्रक्रिया है, लिहाजा अब सरकार के खर्च के बोझ को कम करने के लिए बीआरओ की ओर से साउथ पोर्टल में टोल प्लाजा स्थापित करने की योजना बनाई गई है। अब टोल प्लाजा के माध्यम से इकट्ठा होने वाली राशि को अटल टनल के रखरखाव में खर्च किया जाएगा। हालांकि अभी तक यह निर्धारित नहीं किया गया है कि किस तरह के वाहनों से कितना शुल्क टोल के रूप में वसूला जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 की 3 अक्टूबर को हुए टनल के उद्घाटन के बाद से लेकर अभी तक यहां से तकरीबन 1800000 से अधिक वाहन इस पार से उस पार जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News