छेड़छाड़ के विरोध पर हुई थी रेसलर और भाई की हत्या आरोपी पर 1 लाख का इनाम

सुशील पहलवान एकेडमी में हुई रेसलर निशा दहिया और उसके भाई सूरज दहिया की हत्या छेड़छाड़ के विरोध पर अंजाम दी गई थी;

Update: 2021-11-11 12:37 GMT
छेड़छाड़ के विरोध पर हुई थी रेसलर और भाई की हत्या आरोपी पर 1 लाख का इनाम
  • whatsapp icon

सोनीपत। सुशील पहलवान एकेडमी में हुई रेसलर निशा दहिया और उसके भाई सूरज दहिया की हत्या छेड़छाड़ के विरोध पर अंजाम दी गई थी। आरोपी कोच के ऊपर पुलिस द्वारा 100000 रूपये का इनाम घोषित किया गया है। इस संबंध में हुई पंचायत की ओर से आरोपी की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी ना होने पर आंदोलन का अल्टीमेटम दे दिया है।


सोनीपत के सुशील पहलवान एकेडमी में बुधवार की देर शाम गोली मारकर की गई महिला रेसलर निशा दहिया और उसके भाई सूरज दहिया की हत्या के सिलसिले में आरोपी कोच पवन के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। हत्या के खुलासे के लिए गठित की गई पंचायत ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है जो पूरे मामले पर नजर रखेगी। पंचायत की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। उधर अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम के बाद रेसलर निशा दहिया और उसके भाई सूरज दहिया के शव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीआरपीएफ की गाडी से ले जाकर परिवार को सौंप दिए गए हैं। सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर जय भगवान की ओर से बताया गया है कि महिला रेसलर निशा दहिया के शरीर में 4 गोलियां लगी हैं। इनमें से दोनों बाजुओं में एक-एक गोली मारी गई है। जबकि एक गोली उसकी छाती में धंसी हुई मिली है। चौथी गोली महिला रेसलर के सिर में लगी हुई थी। उसे ढूंढने के लिए रेसलर का दोबारा से एक्सरे करना पड़ा है। रेसलर के भाई सूरज को तीन गोलियां लगी हैं। इनमें से एक गोली पीछे से मारी गई थी। दोनों का बिसरा जांच के लिए भेज दिया गया है। इससे पहले सवेरे के समय गांव वालों ने पंचायत कर गिरफ्तारी नहीं होने तक दोनों बहन भाई के शव लेने से इंकार कर दिया और पोस्टमार्टम भी नहीं करवाने का फैसला लिया गया। पंचायत की ओर से जो मांगे रखी गई थी, उनमें बहन भाई की हत्या कर फरार हुए आरोपी कोच पवन के ऊपर 500000 रूपये का इनाम और उसकी 24 घंटे में गिरफ्तारी किए जाने की मांग शामिल थी। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर 100000 रूपये का इनाम घोषित किया है। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए और कमेटी गठित कर मामले पर निगरानी रखने की बात कही है। उधर निशा दहिया के परिवार वालों में शामिल अमित कुमार की ओर से मीडिया से बात करते हुए आरोपी कोच का एनकाउंटर किए जाने की मांग उठाई गई है।



Tags:    

Similar News