अवैध पटाखा कारोबार में महिलाओं की भी एंट्री- लाखों के माल के साथ अरेस्ट
पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अब आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
शामली। पटाखों के अवैध कारोबार में महिलाओं की भी अब एंट्री होने लगी है। एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने लाखों रुपए की आतिशबाजी बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अब आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
सोमवार को जनपद शामली के गढी पुख्ता थाना क्षेत्र में मुखबिर की सटीक सूचना पर छापा मार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आतिशबाजी के अवैध निर्माण और उनके भंडारण में लगी एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
विभिन्न स्थानों पर की गई छानबीन में भारी मात्रा में विस्फोटक आतिशबाजी बरामद की गई है। जिसकी कीमत लाखों रुपए की होना बताई जा रही है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिला समेत तीनों लोग दीपावली पर्व के मददेनजर बनाकर तथा अन्य स्थानों से लाकर रखी गई आतिशबाजी की बिक्री करने के काम में जुटे हुए थे।
पकड़े गए लोगों के नाम गढी पुख्ता के मौहल्ला बिलोचियान निवासी शादाब अहमद पुत्र बशीर अहमद, मोहल्ला पीरजादगान कस्बा गढी पुख्ता निवासी रिहान पुत्र सलीम तथा बुशरा पत्नी प्रवेश निवासी मोहल्ला रविदास पुरी कस्बा गढी पुख्ता होना बताए गए हैं।
पकड़े गए तीनों लोगों के पास से लाखों रुपए की कीमत की आतिशबाजी बरामद की गई है। सीओ थाना भवन श्रेष्ठा ठाकुर का इस बाबत कहना है कि गढी पुख्ता की रहने वाली महिला बुशरा के घर पर अवैध रूप से पटाखे का निर्माण किया जा रहा था। जिनकी काली बाजरी करते हुए यह लोग दीपावली पर इस आतिशबाजी की बिक्री करने वाले थे। पुलिस ने सभी सामान को अपने कब्जे में लेकर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अब आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।