दिनदहाड़े महिला से लूट- दुकानदार से लूट कर ले गए टमाटर
महंगाई की वजह से सुर्ख लाल हुए टमाटरों की बदमाश भी अब सोने चांदी से ज्यादा कीमत समझने लगे हैं।
प्रयागराज। महंगाई की वजह से सुर्ख लाल हुए टमाटरों की बदमाश भी अब सोने चांदी से ज्यादा कीमत समझने लगे हैं। महिला दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटकर बदमाश उसकी दुकान से टमाटर लूटकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के झूसी में साग सब्जी बेचकर अपनी गुजर-बसर कर रही महिला के साथ दबंगों द्वारा टमाटर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक टमाटर लूट का आरोपी 10 रुपए के टमाटर लेने के लिए महिला की दुकान पर गया था। 120 रुपए प्रति किलो वाला टमाटर 10 रुपए में मांग रहे व्यक्ति को महिला ने देने से मना कर दिया।
बस इसी बात से भड़के दबंग लाठी-डंडों से खबर लेते हुए महिला दुकानदार पर हमला बोल दिया। इस दौरान महिला के बचाने आए परिवार के अन्य सदस्यों की भी डंडे से खबर ली गई। महिला दुकानदार और उसके परिवार को लाठी-डंडों से पीटने के बाद आरोपी व्यक्ति उसकी दुकान से 4 किलो टमाटर लूटकर फरार हो गया। मौके पर हुए शोर-शराबे की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने जब घटना की शिकायत पुलिस को की तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद लाठी डंडे की मार से घायल हुई महिला और उसके परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने महिला और उसके परिवार की शिकायत पर एक आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि टमाटर के दाम पिछले काफी समय से 100 रुपए प्रति किलो से भी ऊपर चल रहे हैं। जिसके चलते अब टमाटर लूट की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है