महिला की पीट पीटकर हत्या- पति की हालत गंभीर

दीवार पर छप्पर रखने के मामले को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडे और बेलचा जमकर चला।;

Update: 2023-08-15 10:42 GMT
महिला की पीट पीटकर हत्या- पति की हालत गंभीर
  • whatsapp icon

बाराबंकी। दीवार पर छप्पर रखने के मामले को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडे और बेलचा जमकर चला। इस विवाद में महिला की बेरहमी के साथ की गई पिटाई के दौरान मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मंगलवार को बड्डूपुर थाना क्षेत्र के लिलोरी गांव में राम लखन पुत्र लोधी एवं उसके पड़ोसी राम सजीवन पुत्र अशर्फी के बीच दीवार को लेकर विवाद हो गया। राम लखन पक्ष अपने घर के सामने नल के पास खड़ी दीवार पर छप्पर रखवा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि रामसजीवन पुत्र अशर्फी ने लाठी-डंडे एवं बेलचे से नीरज एवं उसकी 26 वर्षीय पत्नी सविता पर हमला बोल दिया। बेरहमी के साथ की गई पिटाई से सविता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर दौड़े परिजनों एवं ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी राम सजीवन मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News