पत्नी शादी की 10वीं रात हुई फरार- पति पहुंचा थाने- मिला ये सामान गायब
नई शादी हुई और 10वें दिन पति किसी काम से बाहर गया और लौटा तो पति को गहनों और नगदी सहित पत्नी घर से गायब मिली।
देवरिया। नई शादी हुई और 10वें दिन पति किसी काम से बाहर गया और लौटा तो पति को गहनों और नगदी सहित पत्नी घर से गायब मिली। ऐसा देखकर वह हैरान रह गया और उसने अपनी पत्नी को काफी तलाश किया लेकिन काफी तलाशने के बाद भी न मिलने पर पति ने पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लार नगर पंचायत इलाके के कोइली टोला वार्ड के रहने वाले एक कुदरत अली ने थाने पहुंचकर पुलिस को पत्नी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में पति ने कहा कि 9 नवम्बर को उसकी शादी बरहज थाना इलाके के एक गांव में एक लड़की से हुई थी। पिछले 20 नवम्बर को उन्हें किसी कार्य से वाराणसी जाना पड़ गया। जब वह जा रहे थे तो उस दौरा नही पत्नी ने पूछा कि कब तक घर लौटेंगे। पत्नी का जवाब देते हुए पति ने कहा कि वह रात में घर लौटेंगे। वह रात में लगभग एक बजे घर लौटा तो वह सब देखकर हैरान गया कि पत्नी तो घर में है ही नहीं।
कुदरत अली ने कहा कि वह अपने घर पहुंचे तो पत्नी को घर पर न पाकर परेशान हो गया। उन्होंने स्वजनों को नींद से जगाया तो सभी आश्चर्य चकित रह गये। पति ने कहा कि घर ढ़ाई लाख रूपये के आभूषण और साठ हजार रूपये की नगदी और उसकी पत्नी गायब है। काफी तलाशने के बाद उसने अपनी ससुराल पता कराया तो वहां भी लोग अनभिज्ञता जताने लगे। थक हारकर कुदरत अली ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने पहुंचकर तहरीर दी। मामले को लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उम्मीद है कि बहुत जल्द गायब महिला का पता लगा लिया जायेगा।