चेकिंग के लिए रोकने पर शराब तस्कर ने दरोगा को कुचला और फिर..
शराब तस्करी की सूचना पर वाहनों की चेकिंग में जुटे दरोगा को शराब तस्करों ने कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया
पटना। शराब तस्करी की सूचना पर वाहनों की चेकिंग में जुटे दरोगा को शराब तस्करों ने कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के बाद एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
गौरतलब है कि बिहार के बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना प्रभारी को सूचना मिली कि ऑल्टो कार में शराब तस्कर शराब लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी ने खामस चौधरी नाम के सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
इस सूचना के बाद खामस चौधरी अपनी टीम के साथ थाना इलाके के गंडक नदी के पुल के पास चेकिंग कर रहे थे तभी सामने से एक ऑल्टो कार आती हुई दिखाई पड़ी। दरोगा खामस चौधरी ने इस कार को रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने तेजी से दरोगा खामस चौधरी के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि दरोगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। शराब तस्कर द्वारा कार की टक्कर से दरोगा की मौत की सूचना के बाद बेगूसराय के एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि पुलिस ने छापामारी कर ऑल्टो गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।