अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को अरेस्ट कर बरामद किये वाहन
थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के वाहन बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 17.02.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पुराना आरटीओ ऑफिस मेरठ रोड के पास से वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 1 तमंचा व 2 कारतूस 12 बोर, 2 चाकू, 2 फर्जी नम्बर प्लेट, 5 चोरी किये गये वाहन, जिसमें हीरो स्पलैण्डर प्लस-फर्जी नम्बर प्लेट, हीरो स्पलैण्डर प्लस-फर्जी नम्बर प्लेट, हीरो सीडी डिलक्स-बिना नम्बर प्लेट, हीरो स्पलैण्डर प्रो-बिना नम्बर प्लेट, स्कूटी एक्टिवा बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम रवि कुमार पुत्र अथर सिंह प्रजापति निवासी तारापुर थाना हस्तिनापुर मेरठ, कुनालपाल पुत्र महीपाल निवासी अवध विहार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर, विवेकपाल पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम अलमासपुर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर बताया है। बताया जा रहा है कि आरोपी जनपद मुजफ्फरनगर व आस-पास के जनपदों व राज्यों से वाहन चोरी करते थे तथा वाहनों की पहचान छिपाने के लिए नम्बर प्लेट बदल कर कबाडी को बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।