नाबालिग के किडनैप की कोशिश को लेकर बवाल- कार में लगाई आग- आरोपी...

इस बीच गुस्साई भीड ने आरोपी की गाड़ी आग के हवाले कर दी।

Update: 2024-09-26 11:02 GMT

मुरादाबाद। सड़क पर टहल रहे नाबालिग को जबरिया पकड़कर पिस्टल दिखाते हुए छह की छह गोलियां ठोकने की धमकी दी गई। साहस बटोरकर बालक द्वारा मचाए गए हल्ले को सुनकर दौडी पब्लिक ने बालक को उठाने की कोशिश कर रहे आरोपी को सड़क पर गिराकर पीटा और उसकी गाड़ी आग के हवाले कर दी। आगजनी और बवाल की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ के कब्जे से आरोपी को छुड़ाया और थाने ले गई।

मुरादाबाद के गल शहीद थाने से चंद कदम की दूरी पर बिजली घर के पास बुधवार की देर रात उस समय बड़ा बवाल खड़ा हो गया, जब देर रात तकरीबन 11:00 बजे सड़क किनारे खड़ी वैगन आर कार के पास से पड़ोस में रहने वाले दो किशोर सड़क पर टहलते हुए निकल रहे थे। इसी दौरान कार सवार व्यक्ति ने आवाज लगाकर दोनों को रोकते हुए उन्हें ₹500 दिए और कहा कि दुकान से गुटखा लाकर दे दो।

एक नाबालिग जिस समय गुटखा लेकर मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने एक बच्चे को पकड़ लिया और पैसे का लालच देते हुए उसे कार में बैठने की कोशिश की। कर सवार की हरकतों को भांपते हुए जब किशोर वहां से चला गया तो इसके बाद आरोपी ने उसके साथी को पकड़ लिया और उसे कार में डालकर ले जाने की कोशिश की। लेकिन किशोर ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और चिल्लाता हुआ घर की तरफ भाग लिया, बच्चे को सड़क पर दौड़ते हुए देखकर जब पब्लिक को कार सवार की हरकतों का पता चला तो मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने उसे पकड़ लिया और सड़क पर गिराकर उसे बुरी तरह से पीटा।


इसी दौरान मौके पर दो सब इंस्पेक्टर पहुंच गए और उन्होंने भीड़ के हाथों पिट रहे आरोपी को किसी तरह छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया। इस बीच गुस्साई भीड ने आरोपी की गाड़ी आग के हवाले कर दी। सूचना पर दौड़ी फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग को बुझाया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने खुद को रामपुर जनपद के टांडा का रहने वाला नसीर अहमद बताया है।

उधर पीड़ित बालक के पिता ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी को पिछले कई दिनों से इलाके में देखा जा रहा था और वह बुर्का पहनकर इलाके में घूम रहा था। लोगों को उसके ऊपर पहले से शक था, मगर बुर्के में होने की वजह से किसी ने नकाब उठाकर उसका चेहरा देखने की कोशिश नहीं की। एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बताया है कि भीड़ ने आरोपी की गाड़ी फूंक दी है, आरोपी को पकड़ लिया गया है और उससे की जा रही पूछताछ व जांच के बाद उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News