खेत पर जा रहे चाचा भतीजे को गोलियों से भूना- पुलिस में मचा हड़कंप
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य तथा अन्य पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।;
बरेली। खेत की रखवाली करने के लिए जंगल में जा रहे चाचा भतीजे को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया है। एक के पीठ में दो तथा दूसरे के सीन एवं कंधे में गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। डबल मर्डर की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
बृहस्पतिवार को जनपद बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव घारमपुर का रहने वाला 55 वर्षीय किसान दौलत खान अपने 26 वर्षीय भतीजे रईस खान के साथ खेतों की रखवाली करने के लिए जंगल में जा रहा था।
बुखारा रोड पर स्थित निर्माणाधीन कॉलोनी के रास्ते से होते हुए खेतों पर जा रहे चाचा भतीजा जिस समय जंगल के नजदीक थे उसी समय कई बाइक पर सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने हथियार लहराते हुए दोनों को घेर लिया। इससे पहले कि चाचा भतीजा हमलावरों के इरादों को समझ पाते, उससे पहले ही हमलावरों ने तड़ातड गोलियां चलानी शुरू कर दी।
हमलावरों के हथियारों से निकली दो गोलियां एक की पीठ में लगी तथा दूसरे के कंधे एवं सीने पर लगी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
दिन निकलते ही गोलियां चलने की आवाज को सुनकर जिस समय तक गांव के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे, उस समय तक हमलावर वहां से जा चुके थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य तथा अन्य पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया है कि डबल मर्डर की वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस ने इस सिलसिले में फिलहाल दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है।