टॉयलेट करना पड़ा महंगा- वोल्टास टेक्नीशियन को गोली मारकर लूट
टॉयलेट करने के लिए अपनी बाइक रोकी वैसे ही आ धमके बाइक सवार बदमाशों ने टेक्नीशियन के साथ लूटपाट शुरू कर दी।;
गाजियाबाद। पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे वोल्टास कंपनी के टेक्नीशियन ने जैसे ही टॉयलेट करने के लिए अपनी बाइक रोकी वैसे ही आ धमके बाइक सवार बदमाशों ने टेक्नीशियन के साथ लूटपाट शुरू कर दी। टेक्नीशियन ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उसे गोली मार दी और उसके बैग को लूटकर मौके से फरार हो गए। घायल हुए टेक्नीशियन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वोल्टास कंपनी में तैनात टेक्नीशियन मोहित चौधरी बृहस्पतिवार की देर रात अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था। रास्ते में टेक्नीशियन को जैसे ही टॉयलेट का दबाव हुआ वैसे ही उसने सड़क किनारे अपनी बाइक रोकी और टॉयलेट करने लगा। इसी दौरान बाइक सवार वहां पर आ धमके और उन्होंने मोहित से उसका बैग लूट लिया। बैग में तकरीबन दो हजार रुपए एवं अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था। बदमाशों की इस करतूत का जब मोहित ने विरोध किया तो बदमाशों ने अवैध हथियार से फायरिंग कर दी, जिनमें से एक गोली मोहित के कंधे में जाकर लगी। इसके बाद बदमाश फिर से गोली मारने की धमकी देकर उसके बैग को लूटकर वहां से फरार हो गए। डायल 112 पर दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। एसीपी कवि नगर ने बताया है कि घायल हुए टेक्नीशियन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।