अपहरण के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

सतना जिले में एक छात्रा को अपहरण करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2022-09-05 06:50 GMT

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक छात्रा को अपहरण करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 30 अगस्त की सुबह कोचिंग के लिये जा रही 15 वर्षिय छात्रा को आरोपी पवन कुशवाहा के साथी आदित्य कुशवाहा व अजय कुशवाहा ने अपहरण कर एक सुनसान जगह पर ले गये जहां आरोपी पवन अपने एक अन्य साथी शुभम के साथ था। बताया गया कि आरोपी पवन ने पीड़िता की मांग में सिदूर भरने का वीडियो भी बनाया था।  पुलिस के अनुसार इस मामले में 2 सितंबर को पीडि़त किशोरी ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कल पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वार्ता

Tags:    

Similar News