थूक से तंदूरी रोटी सेकने का मामला-होटल में थूक से सिंकती मिली रोटी

होटल में थूक लगाकर रोटियां सेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Update: 2021-10-17 07:45 GMT

गाजियाबाद। एक होटल के भीतर थूक लगाते हुए तंदूर में रोटियां सेेंककर ग्राहकों को खाने के लिये परोसी जा रही थी। होटल में थूक लगाकर रोटियां सेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिंदूवादी संगठन की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर होटल के कुक को गिरफ्तार कर लिया है।

गाजियाबाद के नगर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी प्रभारी शिशुपाल सोलंकी ने बताया है कि हिंदू रक्षा दल की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है कि महानगर के चिकन पाईंट होटल में थूक लगाकर तंदूर में रोटी सेंककर ग्राहकों को परोसी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तमीजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है जो बिहार के किशनगंज का रहने वाला है। आरोपी पंचवटी के अहिंसा वाटिका स्थित चिकन पॉइंट पर रसोई घर में कुक के पद पर तैनात रहते हुए तंदूरी रोटी बनाता था। उन्होंने बताया कि तमीजुद्दीन के साथ ढाबा संचालक शादाब और साहिल के खिलाफ भी हिंदू रक्षा दल के प्रदेशीय संयोजक गौरव सिसोदिया की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है जिसमें वीडियो को 2 दिन पुराना बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि तकरीबन 59 सेकंड का यह वीडियो शनिवार की शाम गौरव सिसौदिया को मिला था। उसके बाद वह बताएं गये ढाबे पर पहुंचे थे। वीडियो दिखाकर उन्होंने जब थूक लगाकर रोटी सेंकने की वजह पूछी तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता की। उन्होंने तत्काल ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो में तमीजुद्दीन रोटी को तंदूर में लगाने से पहले उसके ऊपर थूकते हुए दिख रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





Tags:    

Similar News