भारतीय स्टेट बैंक में दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी- मचा हड़कंप
बैंक के भीतर से लाखों रुपए की रकम चोरी हो जाने की घटना से हड़कंप मच गया।
एटा। भारतीय स्टेट बैंक की अलीगंज शाखा में लाखों रुपए की भारी-भरकम धनराशि जमा कराने पहुंचे पेट्रोल पंप मुनीम और बैंक कैशियर की आंखों में सबके सामने धूल झोंककर एक बदमाश रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गया। बैंक के भीतर से लाखों रुपए की रकम चोरी हो जाने की घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस उपाधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की।
मंगलवार को थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद नगर बजेहरा निवासी मधुसूदन मिश्रा पुत्र जमुना प्रसाद भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में 5 लाख 19 हजार रुपए की धनराशि लेकर जमा कराने के लिए आया था। बैंक में अधिक धनराशि जमा कराने वालों के लिए अंदर रेड जोन बनाया हुआ है जहां पर बैंक के स्टाफ और ग्राहक के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं है। पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता के इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर मुनीमगिरी करने वाले मधुसूदन के अनुसार उसने 5 लाख 19 हजार 480 रूपयों से भरा बैग खजांची को दे दिया था। केवाईसी के लिए इसी बीच वह दूसरे काउंटर पर चला गया, इसी दौरान रेड जोन में घुसा एक युवक नोटों से भरा बैग चोरी करके ले गया। पेट्रोल पंप का मुनिम जब जमा कराई गई धनराशि की रिसीप्ट लेने खजांची के पास पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई।
बैंक के भीतर लाखों रूपयों की नकदी चोरी की वारदात की सूचना पर सीओ राजकुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार मीणा, इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर बैंक का निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें एक युवक नोटों से भरा हुआ बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस अब उस युवक की तलाश में जुटी हुई है।