साड़ी ने करा दिया बवाल- बीच सड़क पर महिला ने फूंकी साड़ी तो कारोबारी..

भरे बाजार बीच सड़क पर रखी साड़ी और उसके पास खड़ी दो महिलाओं को देखकर आते जाते लोग अचंभे में पड़ गए।

Update: 2022-11-02 06:33 GMT

मेरठ। करवाचौथ के मौके पर सजसंवरकर पति की लंबी आयु की कामना की पूजा के लिए खरीदी गई साड़ी ने बीच बाजार बवाल करा दिया। कारोबारी ने जब खराब निकली साड़ी को नहीं बदला तो गुस्से में आई महिला ने बीच सड़क पर माचिस जलाते हुए साड़ी को आग के हवाले कर दिया। इस नजारे को देखकर बुरी तरह से सकपकाए कारोबारी ने पैसे लौटाकर जैसे तैसे अपना पीछा छुड़ाया। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियों तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे मेरठ के सदर बाजार इलाके के नामचीन साडी शोरूम से जुडा होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियों के मुताबिक महानगर की रहने वाली कांग्रेस नेत्री रीना शर्मा ने शहर के सदर बाजार क्षेत्र में जीआईसी के सामने स्थित साड़ी के नामचीन शोरूम उत्सव रास के पास से करवा चौथ के मौके पर साड़ी खरीदी थी। लेकिन जब वह साड़ी पहनकर देखी गई तो वह खराब निकली।

महिला उस साड़ी को बदलने के लिए शोरूम पर पहुंच गई और शोरूम स्टाफ से कहा कि यह साड़ी डिफेक्टिव है। महिला ने शोरूम पर साड़ी की खरीदारी का बिल भी स्टाफ को दिखाया। लेकिन स्टाफ ने कहा कि जिस समय साड़ी महिला को दी गई थी वह पूरी तरह से ठीक-ठाक थी और महिला ने साड़ी को जांच परख पर भी देखा था। तमाम जददोजहद के बावजूद शोरूम मालिक ने जब खराब निकली साड़ी को वापस लेने से इंकार कर दिया तो गुस्से में आई महिला ने शोरूम के सामने ही उक्त खराब निकली साड़ी को सड़क पर रखा।

भरे बाजार बीच सड़क पर रखी साड़ी और उसके पास खड़ी दो महिलाओं को देखकर आते जाते लोग अचंभे में पड़ गए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, उससे पहले ही महिला ने माचिस जलाई और तीली से साड़ी को आग लगा दी। सड़क पर धूं-धूं करती साड़ी जब जलने लगी तो कारोबारी की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी जुटाते हुए शोरूम स्वामी से मामले को निपटाने को कहा। दुकानदार ने महिला को पैसे वापस कर किसी तरह से इस बवाल से अपना पीछा छुड़ाया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Tags:    

Similar News