निशानेबाजी के लिए पेड़ पर टांगी मटकी गोली मारकर फोड़ी- अब भाई का..
गोली चलाकर मटकी फोड़ने वाले व्यक्ति को नामजद कर पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
अलीगढ़। अपनी निशानेबाजी को धार देने के लिए लाइसेंसी नहीं पेड़ पर मटकी टांगी और निशाना साधते हुए दूसरे प्रयास में पेड़ पर टंगी मटकी को फोड़ डाला। गोली चलाकर मटकी फोड़ने वाले व्यक्ति को नामजद कर पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल पिछले कई दिनों से एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति पेड़ के सहारे लटकाई गई मटकी को गोली चलाकर निशाना लगाते हुए फोड़ने का प्रयास कर रहा है।
पहली बार किया गया प्रयास जब विफल हो जाता है तो हार नहीं मानते हुए लाइसेंसी दोबारा से मटकी पर निशाना साधता है और गोली मारकर उसे चूर-चूर कर देता है। सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होने और लोगों द्वारा पुलिस से शिकायत किए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने खोजबीन करते हुए गोली चलाकर मटकी फोड़ने वाले आरोपी सोमेश पुत्र साधू सिंह निवासी अटा, थाना दादों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात का कहना है कि इस मामले में लाइसेंस की बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।