ज्वेलरी शोरूम पहुंचे बदमाशों ने बरसाई गोलियां- चिट्ठी फेंक मांगी.....

पुलिस में बदमाशों द्वारा फेंकी गई चिट्ठी को बरामद करते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Update: 2024-08-25 04:47 GMT

नई दिल्ली। बाइक सवार बदमाशों ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए ज्वैलरी शोरूम पर पहुंचकर वहां ताबडतोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी और शोरूम के बाहर एक करोड रुपए की रंगदारी की चिट्ठी फेंक कर फरार हो गए। दिन दहाड़े चली गोलियों की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में बदमाशों द्वारा फेंकी गई चिट्ठी को बरामद करते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में स्थित सहगल ज्वेलर्स की दुकान पर बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई गोलीबारी की घटना के तहत बाइक सवार बदमाश सहगल ज्वेलर्स पर पहुंचे थे। शोरूम के बाहर लगे बैनर पर बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

इससे पहले की दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा चलाई जा रही गोलियों की बाबत आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाश शोरूम के बाहर एक चिट्ठी फेंक कर फरार हो गए। पुलिस द्वारा बरामद की गई चिट्ठी में ज्वेलर्स से एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शोरूम के बाहर और भीतर जांच पड़ताल करते हुए शोरूम के बाहर से कारतूस का खोखा बरामद किया है। पुलिस को मौके से मिली चिट्ठी में बदमाशों ने खुद को बंबीहा गैंग का बदमाश बताते हुए एक करोड रुपए की रंगदारी नहीं देने पर ज्वेलर्स को जान से मारने की धमकी दी है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस चिट्ठी फेंक कर फरार हुए बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News