चाय वाले को पीटते रहे बदमाश- वीडियो बनाने में रहे व्यस्त सिपाही

रोडवेज बस अड्डे पर चाय की दुकान करने वाले युवक के साथ कार सवार बदमाशों द्वारा सरेआम पिटाई की गई।

Update: 2023-09-28 12:01 GMT

प्रतापगढ। रोडवेज बस अड्डे पर चाय की दुकान करने वाले युवक के साथ कार सवार बदमाशों द्वारा सरेआम पिटाई की गई। पीड़ित की मदद करने की बजाय मौके पर मौजूद कंधे पर राइफल टांगे सिपाही इस मामले की वीडियो बनाते रहे। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज एवं बीट के दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। सरेआम पिटाई की यह वारदात किस वजह से अंजाम दी गई है पुलिस अब इसकी पड़ताल में लग गई है।

दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे नगर कोतवाली के मीरा भवन में किराए पर रहने वाले राजेंद्र तिवारी का होना बताया जा रहा है जो शहर के रोडवेज बस अड्डे पर रात के समय चाय की दुकान चलाता है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक रात 1.30 बजे के करीब बिना नंबर की कार में सवार होकर उसकी दुकान पर पहुंचे चार युवक राजेंद्र को दुकान से बाहर खींचकर उसे पीटने लगते हैं। इसी दौरान सिविल लाइन चौकी के दो सिपाही अपने कंधे पर राइफल टांगकर मौके पर पहुंचते हैं।

Full View

लेकिन वह सरेआम पिट रहे चाय वाले को बचाने की बजाय इस मामले की वीडियो बनाने लगते हैं। आरोप है कि हमलावर राजेंद्र को मारपीट जख्मी करने बाद उसकी दुकान से चार-पांच हजार रूपये की नगदी भी लूटकर भाग निकले। रात में ही बदमाशों की पिटाई से घायल हुए दुकान दार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया।

सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने चौकी इंचार्ज अमित द्विवेदी तथा सिपाही आशीष गौड एवं वीरपाल सिंह को निलंबित कर दिया है। दुकानदार से पूछताछ के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में भटकती घूम रही है।



Tags:    

Similar News