सस्ते लोन का मायाजाल- धोखाधड़ी में दो लड़कियों समेत चार अरेस्ट
यह विज्ञापन देखने के बाद जिन्हें लोन की जरूरत होती थी, वह इनसे संपर्क स्थापित कर लेते थे।
हापुड। देश की राजधानी दिल्ली में बैठकर सस्ते लोन के नाम पर धोखाधड़ी का मायाजाल बुनते हुए लोगों से ठगी करने वाली दो लड़कियों समेत चार लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए चारों साइबर ठग टाटा कैपिटल मुद्रा योजना के तहत सस्ती दरों पर लोन दिलाने का लालच देते हुए उनसे अपने खाते में रुपए डलवा लेते थे।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया है कि इसी महीने की 6 अक्टूबर को शहर के रहने वाले बालकृष्ण अग्रवाल द्वारा थाने में शिकायत करते हुए बताया गया था कि उसकी बेटी ने कारोबार के लिए 5 लाख रुपए के लोन के लिए टाटा कैपिटल कंपनी में ऑनलाइन आवेदन किया था।
इसके बाद धोखाधडी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने उनकी बेटी से संपर्क किया और फाइल चार्ज के रूप में 2150 रुपए जमा करने को कहते हुए 500000 रूपये का लोन मंजूर करने की बात कही। सस्ते लोन के नाम पर ठगों ने विभिन्न औपचारिताओं के नाम पर उनकी बेटी से 10650 अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू करते हुए दिल्ली के मोहन गार्डन द्वारका के रहने वाले आसिफ एवं कृष्ण कुमार, फिरोजाबाद के रहने वाले श्यामवीर एवं जनपद मथुरा के थाना कोसीकला के ग्राम तमौला की रहने वाली धारणा शर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस को उनके कब्जे से 17 मोबाइल, अलग-अलग बैंकों के 32 एटीएम कार्ड, दो लैपटॉप, 8700 रूपये नकद, 10 चेक बुक, 6 पासबुक तथा रसीद इत्यादि बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गिरफ्तार किये गये ठगों से की गई पूछताछ में पता चला है कि साइबर ठग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के अलावा देश भर के अलग-अलग व्यस्त चौराहों पर जाकर पंपलेट एवं पोस्ट के माध्यम से फर्जी मोबाइल नंबरों के साथ विज्ञापन देते थे।
यह विज्ञापन देखने के बाद जिन्हें लोन की जरूरत होती थी, वह इनसे संपर्क स्थापित कर लेते थे। इसके बाद मुद्रा योजना के तहत कम दरों पर लोन दिलाने का झांसा देते हुए उनके साथ ठगी कर ली जाती थी।