कमाने के लिए शहर गया था पति- उधर बीवी ने कर दिया ऐसा कांड- हो गई..

शहर में कमाने गए पति की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए बीबी मायके जाने की बात कहकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।

Update: 2023-09-20 11:09 GMT

लखीमपुर खीरी। घर परिवार की खाने-पीने एवं अन्य जरूरतों को पूरी करने के लिए शहर में कमाने गए पति की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए बीबी मायके जाने की बात कहकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। जानकारी मिलने पर नौकरी छोड़कर हुए वापस लौटे युवक ने पुलिस को शिकायती चिट्ठी देकर गायब हुई पत्नी को खोजबीन कर उसे सौंपे जाने की मांग की है।

बुधवार को मझगई थाना क्षेत्र के गांव बेला कलां रहने वाले युवक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि वर्ष 2021 में उसकी शादी निघासन थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली लड़की के साथ हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच अच्छे संबंध थे। वर्ष 2023 के जून महीने में वह घर परिवार की परवरिश के लिए रोजी-रोटी की तलाश में शहर चला गया था। उसके पीछे घर पर उसकी मां और पत्नी आराम से रह रहे थे।

23 जुलाई को जब उसने अपनी पत्नी को बात करने के लिए फोन मिलाया तो उसका स्विच ऑफ मिला। मां से जब पूछा गया तो पता चला कि उसकी पत्नी मायके गई हुई है। यह बात सुनकर युवक अपनी रोजी-रोटी कमाने में लग गया। इसके बावजूद भी जब पत्नी वापस नहीं लौटी तो युवक नौकरी से वापस लौटकर अपनी पत्नी को विदा करने ससुराल पहुंचा।

लेकिन वहां पर पत्नी नहीं मिली। ससुराल पक्ष के लोगों ने पत्नी की बाबत पूछने पर कोई समुचित जवाब नहीं मिला। युवक को बाद में पता चला कि उसकी पत्नी का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उसी के साथ घर का साजो सामान समेटकर फरार हो गई है। युवक का आरोप है कि उसके घर में रखे 92 हजार रुपए के गहने एवं 20000 रुपए की नगदी भी गायब मिली है। पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे युवक ने पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है।

Full View

Tags:    

Similar News